नयी दिल्ली (मानवी मीडिया): चालू वित्त वर्ष में जून महीने तक सरकार का वित्तीय घाटा 2.74 लाख करोड़ रुपए रहा है जो पूरे वर्ष के बजट अनुमान का 18.2 प्रतिशत है। वित्त मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी मासिक आंकड़ों के अनुसार सरकार की कुल राजस्व प्राप्ति 5.47 लाख करोड़ रुपए रहा जबकि व्यय 821644 करोड़ रुपए रहा है।
घटाविदेशी मुद्रा भंडार 1. 58 अरब डॉलर घटकर 611 अरब डॉलर परवैश्विक दबाव में शेयर बाजार लुढकेरुपया 13 पैसे टूटा
इस तरह से सरकार का वित्तीय घाटा 2.74 लाख करोड़ रुपए रहा है।