विभाग की ओर से ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति में किसी तरह का अलर्ट नहीं है। उधर, आज दिन में राजधानी शिमला व आसपास भागों में बादल छाए रहे। बीच-बीच में हल्की धूप भी खिली।
शिमला में न्यूनतम तापमान 18.0, सुंदरनगर 23.1, भुंतर 22.0, कल्पा 16.0,
धर्मशाला 20.8, ऊना 27.5, नाहन 25.1, केलांग 14.8, पालमपुर 20.5, सोलन
20.7, मनाली 20.2, कांगड़ा 24.3, मंडी 22.0, बिलासपुर 25.5, हमीरपुर 24.2,
चंबा 23.1, डलहौजी 17.6 और कुफरी में 21.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 38.2, भुंतर 33.9, कांगड़ा 31.3, बिलासपुर
32.5, सुंदरनगर 33.1, हमीरपुर 31.8, चंबा 31.5, धर्मशाला 29.2, सोलन 31.0,
नाहन 27.8, केलांग 27.3, कल्पा 25.5 और शिमला में 24.6 डिग्री सेल्सियस
दर्ज हुआ।