1 अगस्त से बदलेंगे कई नियम, सीधा पड़ेगा आपकी जेब पर असर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, July 31, 2021

1 अगस्त से बदलेंगे कई नियम, सीधा पड़ेगा आपकी जेब पर असर

नई दिल्ली (मानवी मीडिया) जैसा कि आप सब जानते हैं कि देश में हर महीने की पहली तारीख को कई महत्वपूर्ण बदलाव होते हैं जिससे आपको कई बार फायदा तो कई बार नुक्सान भी होता है। इसी तरह एक अगस्त को भी कई ऐसे नियम बदलने वाले हैं जिनसे आपकी जेब पर भी काफी असर पड़ सकता है। आज हम आपको बताते हैं कि इस बार पहली तारीख को क्या-क्या बदलने वाला है:- 

सिलेंडर की नई कीमतें होंगी जारी
हर महीने की पहली तारीख को घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमतें तय की जाती हैं, 1 अगस्त से LPG सिलेंडर की कीमतों में भी बदलाव आएगा।

बैंक हॉलिडे पर मिला करेगी सैलेरी
1 अगस्त से रविवार या कोई दूसरा बैंक हॉलिडे होने पर भी आपकी सैलरी, पेंशन, डिविडेंड और इंटरेस्ट का पेमेंट नहीं रुकेगा, यानी तय डेट पर ही सैलरी और पेंशन का भुगतान हो जाएगा। दरअसल, रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया है कि नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगा। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा संचालित NACH के माध्यम से बल्क पेमेंट जैसे सैलरी, पेंशन, ब्याज, डिविडेंड आदि की भुगतान होता है। 1 अगस्त से NACH की सुविधा 7 दिन 24 घंटे मिलने से कंपनियां सैलरी कभी भी ट्रांसफर कर सकेंगी।

ICICI Bank बदल रहा अपने कई नियम
पहली तारीख से ICICI Bank के ग्राहकों पर भी असर पड़ेगा। ICICI Bank ने डोमेस्टिक सेविंग अकाउंट होल्डर्स के लिए कैंश ट्रांजैक्शन मे लिमिट, ATM इंटरचार्ज और चेकबुक चार्ज की दरों में बदलाव किया है।

1 - ICICI Bank हर महीने रेगुलर सेविंग अकाउंट के लिए 4 कैश ट्रांजैक्शन फ्री देता है। फ्री लिमिट के बाद हर ट्रांजैक्शन पर 150 रुपये देने होंगे।

2 - वैल्यू लिमिट (जमा+निकासी) में होम ब्रांच और नॉन होम ब्रांच दोनों ही ट्रांजैक्शन्स शामिल किए गए हैं।

3 - 1 अगस्त से ग्राहकों के लिए होम ब्रांच में वैल्यू लिमिट 1 लाख रुपये प्रति माह प्रति अकाउंट होंगी, 1 लाख के ऊपर हर 1000 रुपये पर 5 रुपये चार्ज देना होगा या न्यूनतम 150 रुपये है।

4 - नॉन होम-ब्रांच से हर दिन 25,000 रुपये के कैश ट्रांजैक्शन पर कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा। इसके बाद हर 1000 रुपये पर 5 रुपये चार्ज देना होगा, न्यूनतम 150 रुपये।

5 - थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन (जमा+निकासी deposits and withdrawals) - प्रति ट्रांजैक्शन 25,000 रुपये की लिमिट तक, 150 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन। 25,000 रुपये से अधिक की अनुमति नहीं है।

6 - सीनियर सिटिजन कस्टमर्स, Young Star/Smart Star Accounts के लिए 25,000 रुपये प्रति दिन की सीमा लागू होगी, किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा।

अगर आप किसी गैर- ICICI Bank ATM से कैश निकालते हैं तो 6 मेट्रो शहरों (मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, बैंगलुरु और हैदराबाद) में एक महीने में पहले 3 ट्रांजैक्शन फ्री होंगे। इसमें फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल दोनों तरह के ट्रांजैक्शन शामिल हैं। बाकी दूसरी जगहों के लिए महीने में पहले 5 ट्रांजैक्शन मुफ्त होंगे। इसके बाद किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 20 रुपये का चार्ज लगेगा, और किसी भी नॉन फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 8.5 रुपये का चार्ज लगेगा।

 

Post Top Ad