व्यापारियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने के लिए आदर्श व्यापार मंडल ने की नई पहल
व्यापारियों को ऋण उपलब्ध कराने में सहायता करेगा उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल
व्यापारियों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं "यस बैंक" ने
एम ओ यू साइन किया
लखनऊ (मानवी मीडिया)कोविड-19 के दुष्प्रभाव से पीड़ित व्यापारियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु तथा व्यापार को सिंचित करने हेतु लोन के माध्यम से नई क्रियाशील पूंजी की व्यवस्था बनाने ,व्यापारियों को एमएसएमई सेक्टर में शामिल किए जाने पर एम एस एमई का लाभ दिलाने हेतु उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने एक नई पहल की
उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारियों एवं यस बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य संगठन के प्रदेश कार्यालय फैजाबाद रोड पर व्यापारियों के व्यापार को फाइनेंस के माध्यम से मजबूती देने के विषय पर एक बैठक हुई
बैठक में यस बैंक के जोनल हेड श्री शिशिर चतुर्वेदी, रीजनल हेड श्री संकल्प मिश्रा, क्लस्टर हेड श्री ध्रुव सांकृत्यायन, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सांवरिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद अफजल, नगर अध्यक्ष हरजिंदर सिंह, नगर उपाध्यक्ष साकेत चतुर्वेदी, ट्रांस गोमती प्रभारी मनीष पांडे, ट्रांस गोमती अध्यक्ष अनिरुद्ध निगम ,ट्रांस गोमती उपाध्यक्ष प्रवीण मिश्रा मौजूद रहे
व्यापारियों को आसानी से उपलब्ध कराने एवं केंद्र सरकार द्वारा
एमएसएमई सेक्टर में व्यापारियों को शामिल किए जाने के बाद व्यापारियों को एमएसएमई के अंतर्गत ऋण उपलब्ध कराने तथा ब्याज में छूट देने तथा सामान्य रूप से व्यापारियों को अन्य योजनाओं के माध्यम से भी आसानी से ऋण उपलब्ध हो, इसके लिए उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं "यस बैंक" के जोनल हेड शिशिर चतुर्वेदी द्वारा एक एमओयू साइन किया गया एमओयू में संगठन के सदस्यों को एवं व्यापारियों को आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जाने का विषय प्रमुख रूप से है