लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की तबियत फिर बिगड़ गई है। कल तक उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा था लेकिन आज अचानक सांस लेने में परेशानी होने के साथ साथ उनके पेट में दिक्कत पाई गई। उन्हें अभी ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है। सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पीजीआई पहुंचे और कल्याण सिंह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह 17 जुलाई की दोपहर तक चिकित्सकीय रूप से बेहतर कर रहे थे। शाम को उन्होंने सांस लेने में तकलीफ के साथ पेट फूलने की शिकायत की। ऑक्सीजन थेरेपी शुरू की गई। सभी उपयुक्त रक्त परीक्षण किए गए। यूएसजी इमेजिंग, ईसीएचओ और न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोमेडिसिन, गैस्ट्रोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी और पल्मोनरी मेडिसिन से परामर्श तत्काल आधार पर किया गया और चिकित्सा को अनुकूलित किया गया। नए संक्रमण, सेप्सिस की संभावना को देखते हुए एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल का विस्तार किया गया है।
बता दें कि, कल्याण सिंह को चार जुलाई की शाम एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था। इससे पहले यहां के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में उनका इलाज चल रहा था। फिलहाल विशेषज्ञ महत्वपूर्ण मापदंडों और उनकी दैनिक जांच पर नजर रख रहे हैं।