WHO ने योगी सरकार के मॉडल को सराहा, कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए उठाए गए इस कदम की जमकर की प्रशंसा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 11, 2021

WHO ने योगी सरकार के मॉडल को सराहा, कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए उठाए गए इस कदम की जमकर की प्रशंसा


लखनऊ (मानवी मीडिया): ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए यूपी की योगी सरकार के प्रयासों की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने तारीफ की है। डब्लूएचओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से योगी सरकार की तारीफ में एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के फार्मूला पर काम करने के प्रयास की जमकर तारीफ की है। 

 डब्ल्यूएचओ ने कहा कि भारत में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों का पता लगाने के लिए टीम गठित की, जिसने घर-घर जाकर कोविड के एक्टिव केस की पहचान की और संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच की। इस प्रयास से कोरोना संक्रमण को काबू करने में मदद मिली है।मानीटरिंग टीम ने प्रदेश में 97 हजार 941 गांवों का निरीक्षण किया और लक्षणों के आधार पर वृहद स्तर पर टेस्टिंग अभियान को अंजाम दिया। संक्रमित मरीजों को मेडिसीन किट प्रदान की गयी और उनके एकांतवास का इंतजाम किया गया। ट्वीट में लिखा गया कि जिन लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे है, उनको वैक्सीन की खुराक दी जा रही है। इस तरह कोरोना संक्रमण को काबू किया जा रहा है। सरकार ने इस कार्य के लिये एक लाख 41 हजार 610 टीमे लगाई है जिसका संचालन 21 हजार 242 सुपरवाइजर कर रहे है। राज्य का स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण इलाकों में जारी इस वृहद अभियान पर पैनी नजर बनाये हुए है।  बता दें कि उत्तर प्रदेशमें कोरोना के रिकवरी रेट में उत्तरोत्तर सुधार दर्ज किया जा रहा है। पिछले 15 दिनों में राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 75 हजार की गिरावट आयी है। नये मामलों में कमी दर्ज की जा रही है जिससे संक्रमितों की संख्या कम हो रही है

Post Top Ad