नई दिल्ली (मानवी मीडिया)- जून में होने वाली UPSC की सिविल सर्विसेस की प्रारंभिक परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा अब 10 अक्तूबर को होगी। यह स्थगन कोरोना के मद्देनजर किया गया। परीक्षा की तारीख 27 जून को निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसे स्थगित करके 10 अक्तूबर को परीक्षा कराने का फैसला हुआ। परीक्षा का नोटिफिकेशन 4 मार्च को जारी किया गया था और परीक्षा के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 24 मार्च थी। कई उम्मीदवार सोशल मीडिया जैसे ट्विटर और फेसबुक पर परीक्षा स्थगित करने की भी मांग कर रहे थे।
केंद्र ने शुक्रवार को ही कोर्ट को बताया था कि कोरोना वायरस महामारी के बीच अक्टूबर 2020 में संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC की सिविल सेवा 'प्रारंभिक परीक्षा' में अपना आखिरी मौका गंवा चुके अभ्यर्थियों को एक और अतिरिक्त अवसर दिया जाएगा।
न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर की पीठ को केंद्र ने बताया था कि ये फैसला सिर्फ एक बार के लिए उन उम्मीदवारों के लिए है, जिनकी उम्र सीमा से ज्यादा हो गई है। यानी कि अतिरिक्त अवसर की ये छूट सिर्फ उन लोगों के लिए है जिनके पास CSE 2020 में बैठने के लिए आखिरी मौका था। साथ ही सिर्फ ऐसे कैंडिडेट्स को ही उम्र सीमा में छूट मिलेगी, जो CSE 2021 के लिए मान्य होंगे।कोरोना की वजह से देश में कई परीक्षाओं को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर स्थगित किया गया है। IAS की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थी भी सरकार से फिलहाल के लिए इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, ऐसे में सरकार ने फिलहाल के लिए इस परीक्षा को स्थगित कर अक्तूबर में कराने का फैसला किया है