नई दिल्ली (मानवी मीडिया) लंबे समय में पबजी गेम का इंतजार
कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, भारत में पबजी मोबाइल इंडिया की
भारत में वापसी Battlegrounds Mobile India के नाम से हो गई है। कंपनी ने
हाल ही में पबजी मोबाइल इंडिया के सभी सोशल मीडिया पेज के नाम को बदला है
और अब कंपनी ने रजिस्ट्रेशन का भी एलान कर दिया है। कंपनी के बयान के
अनुसार, 18 मई से गूगल प्ले-स्टोर पर Battlegrounds Mobile India के लिए
रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और उसके बाद गेम को सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा।
हाल ही में कंपनी ने एक फेसबुक
पोस्ट के जरिए PUBG Mobile के लोकप्रिय Sanhok मैप को दिखाया है यानी नए
गेम में भी यह मैप मिलेगा। फेसबुक पोस्ट में Sanhok मैप की Ban Tai लोकेशन
को देखा जा सकता है। कंपनी ने यह भी कहा है कि समय-समय पर गेम में कंटेंट
जोड़ा जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया
काफी हद तक पबजी जैसा ही होगा।
पिछले सप्ताह ही KRAFTON ने प्रेस
रिलीज में कहा है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के लिए पहले
प्री-रजिस्ट्रेशन होगा और उसके बाद गेम को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
BATTLEGROUNDS MOBILE को केवल भारत में ही एक्सेस किया जा सकेगा। बता दें
कि पिछले साल सितंबर में 118 अन्य एप्स के साथ पबजी मोबाइल को भारत में बैन
कर दिया गया था।