जानकारी के अनुसार, शाम करीब साढ़े चार बजे पुलिस और सीआरपीएफ की 36वीं वाहिनी के जवानों का एक संयुक्त कार्यदल नवाबाजार में नियमित गश्त पर था। अचानक वहां एक जगह छिपे आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड से हुए धमाके में तीन लोग घायल हो गए। धमाके के फौरन बाद वहां मची अफरा-तफरी में आतंकी भी भाग निकले। इस बीच, घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पहचान पुलिस कांस्टेबल फैयाज अहमद, सीआरपीएफ कर्मी हरीश कुमार के अलावा एक स्थानीय पोल्ट्री विक्रेता हाजिक अली के रुप में हुई है।
ग्रेनेड हमला तीन अल-बद्र आतंकवादियों के मारे जाने के एक दिन बाद हुआ, जबकि एक ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के कनिगम क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था।