IFFCO व IPL के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पर CBI का शिकंजा, भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करके कई ठिकानों पर रेड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 19, 2021

IFFCO व IPL के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पर CBI का शिकंजा, भ्रष्टाचार का मामला दर्ज करके कई ठिकानों पर रेड


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) भ्रष्टाचार के मामले में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लि. (इफको) और इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) के पूर्व अधिकारियों के 12 ठिकानों पर बुधवार को छापे मार रही है।- कार्रवाई: सीबीआई ने इफको व आईपीएल के प्रबंध निदेश पर कसा शिकंजा,  भ्रष्टाचार का मामला दर्ज - 

सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बुधवार को बताया कि इफको के तत्कालीन प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) यू एस अवस्थी और आईपीएल के तत्कालीन प्रबंध निदेशक परविन्दर सिंह गहलोत एवं कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई ने इसी मामले में एक निजी कंपनी के दो प्रोमोटरों, दुबई की एक कंपनी के अध्यक्ष, प्रोमोटर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा इसके कर्मचारियों, अन्य निजी कंपनी के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट तथा प्रोमोटर तथा इफको के अज्ञात निदेशकों सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।


प्रवक्ता ने बताया कि जांच एजेंसी इन अधिकारियों के दिल्ली, गुड़गांव और मुंबई सहित देश के 12 ठिकानों पर छापे मार रही है। शिकायत में यह आरोप है कि विदेशी सप्लायरों से IFFCO और IPL बड़ी मात्रा में उर्वरक का आयात करा रहे थे। उन्होंने बताया कि यह कहा गया है कि ये उर्वरक भारत में किसानों को सप्लाई किया जाता है और भारत सरकार इसपर सब्सिडी दे रही है ताकि किफायती कीमत पर यह किसानों को मिल सके। शिकायत में यह आरोप लगाया गया कि सरकार को धोखा देने के क्रम में अधिक सब्सिडी मांगी गई, ये IFFCO और IPL के अधिकारी उर्वरकों व कच्ची सामग्री को दुबई में किसान इंटरनेशनल ट्रेडिंग FZE के जरिए मंगवाते थे।

Post Top Ad