नांदेड़ (मानवी मीडिया): पूरे देश में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटियां अपने-अपने स्तर पर कोरोना काल में मरीजों की मदद का ऐलान करने के साथ-साथ मदद के लिए बड़े कदम भी उठा रही हैं। इसी कड़ी में गुरुद्वारा तख्त श्री हजूर साहिब ने ऐलान किया है जिसकी सब ओर तारीफ हो रही है। गुरुद्वारा साहिब की तरफ से यह ऐलान किया गया है कि पांच दशक में जितना भी सोना इकट्ठा आ है वो सब मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दान कर देंगे। इस दान किए हुए सोने से अस्पताल को जरूरी मेडिकल सामानों की आपूर्ति की जाएगी।
दरअसल देशभर में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोगों की जान चली गईं। उस वक्त भी तमाम गुरुद्वारे प्रबंधन कमेटियों ने आगे बढक़र मुफ्त में ऑक्सिजन की व्यवस्था की थी। कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए देशभर में लोगों के लिए खाने से लगाकर बेड और ऑक्सिजन तक की व्यवस्था की है। एक दिन पहले ही शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने रूपनगर के गुरुद्वारा श्री भ_ साहिब के हॉल में कोविड केयर सेंटर स्थापित किया गया था। इसका लोकार्पण अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की प्रधान जगीर कौर 23 मई को अरदास कर करेंगी।