अब व्हाट्सएप पर चैटिंग के दौरान भी नहीं दिखेंगे ऑनलाइन, जानें इस कमाल की ट्रिक के बारे में - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 9, 2021

अब व्हाट्सएप पर चैटिंग के दौरान भी नहीं दिखेंगे ऑनलाइन, जानें इस कमाल की ट्रिक के बारे में

 


नई दिल्ली (मानवी मीडिया):  व्हाट्सएप उपभोक्ता को आज हम कमाल के ट्रिक के बारे में जानकारी देने वाले है जिसके बाद आप बिना ऑनलाइन दिखे भी चैटिंग कर पाएंगे। जी हां, जितना यह फीचर सुनने में मजेदार लग रहा है, इस्तेमाल करने में भी उतना ही मजा आने वाला है। ऐसा कई बात होता है कि हम दूसरों के मैसेज इसलिए नहीं पढ़ते क्योंकि दूसरों को हमारे ऑनलाइन आने का पता ना लग जाए। यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा होता है तो ये ट्रिक आपके बहुत काम आने वाली है। चलिए जानते है इसके बारे में.

यह है पहला तरीका- 

पहले तरीके में हम स्मार्टफोन की नोटिफिकेशन विंडो का इस्तेमाल करने वाले हैं। 

- दरअसल जब भी व्हाट्सएप पर जब भी कोई मैसेज आता है, तो इसका नोटिफिकेशन आपके फोन पर जरूर आता होगा। 

- अगर आप बहुत ज्यादा पुराने फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो मैसेज के नीचे Reply का ऑप्शन भी मिलता होगा। 

- इस ऑप्शन में जाकर आप बिना व्हाट्सएप खोले भी मैसेज का जवाब दे सकते हैं। 

-  ऐसा करने का फायदा यह होगा कि आपको Last Seen स्टेटस में कोई बदलाव नहीं होगा। 

- यानी दूसरे लोगों को आपको ऑनलाइन आने का पता नहीं लगेगा। 


यह है दूसरा तरीका- 

दूसरी ट्रिक के लिए आपको अपने स्मार्टफोन के मोबाइल डेटा और वाईफाई कनेक्शन को बंद करना होगा।

-  इसके बाद व्हाट्सएप खोलें और उस मैसेज पर जाएं जिसका रिप्लाई करना है। 

-  अपना मैसेज टाइप करें और भेज दें। फिलहाल यह मैसेज सेंड नहीं होगा। 

-  अब व्हाट्सएप को बंद कर दें। 

- स्मार्टफोन के इंटरनेट को फिर से चालू करें। 

- मैसेज खुद-ब-खुद चला जाएगा और आप किसी को ऑनलाइन भी नहीं दिखेंगे।

Post Top Ad