डा0 रोशन जैकब, अचानक पहुँची सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोसाईगंज, मोहनलालगंज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 19, 2021

डा0 रोशन जैकब, अचानक पहुँची सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोसाईगंज, मोहनलालगंज

ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के

उद्देश्य से नोडल अधिकारी लगातार फील्ड पर

अचानक पहुँची सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोसाईगंज, ग्राम पंचायत रहमतनगर, पंचायत भवन खुजौली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहनलालगंज

लिया व्यवस्थाओ का जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश’

होम आइसोलेशन वाले रोगियों से किया संवाद, लिया व्यवस्थाओ का फीडबैक




लखनऊ: (मानवी मीडिया) डा0 रोशन जैकब, सचिव/निदेशक, खनन एवं महानिबन्धक, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, उ0प्र0/नोडल अधिकारी (कोविड-19), जनपद लखनऊ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोसाईगंज, ग्राम पंचायत रहमतनगर, गोसाईगंज, पंचायत भवन खुजौली, मोहनलालगंज व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोहनलालगंज में कोविड-19 संबंधी कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी आई0सी0सी0सी0, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज, खण्ड विकास अधिकारी गोसाईगंज व मोहनलालगंज एवं अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोसाईगंज व मोहनलालगंज उपस्थित रहे।

डा0 हेमन्त कुमार, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोसाईगंज द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में 03 आर0आर0टी0 टीमें व 02 चेतक टीमें टेस्टिंग का कार्य कर रही हैं जिनके द्वारा 14 मई 2021 से वर्तमान तक कुल 2107 जाँचें की गयी हैं जिसमें से 08 व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा 218 आर0टी0पी0सी0आर0 टेस्ट प्रतिदिन का लक्ष्य सी0एच0सी0 गोसाईगंज हेतु आवंटित किया गया है। सी0एच0सी0 में कुल 08 एल0टी0 हैं। नोडल अधिकारी (कोविड-19), जनपद लखनऊ द्वारा निर्देश दिये गये कि लैब टेक्नीशियन के सापेक्ष आर0आर0टी0 टीमों की संख्या कम हैं। अतः घर-घर टेस्टिंग कराने व टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने हेतु आर0आर0टी0 व चेतक टीमों की संख्या बढ़ाई जाये। प्रत्येक आर0आर0टी0 टीम में एक एल0टी0 ही रहे तथा दूसरे सदस्य, स्टाफ नर्स, आँगनबाड़ी, आशा बहू आदि होने चाहिये। नोडल अधिकारी द्वारा कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर विशेष ध्यान दिये जाने के भी निर्देश दिये गये।


डा0 हेमन्त कुमार, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोसाईगंज द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 45 मरीज होम आईसोलेशन में रह रहे हैं जिन्हें समय से मेडिकल किट उपलब्ध करा दी गयी है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दवा की कोई कमी नहीं है। मेडिकल किट में बी-कॉम्प्लेक्स, जिन्क, विटामिन डी3, विटामिन सी, एजिथ्रोमाइसीन, आइवरमेक्टिन आदि दवायें उपलब्ध कराई जाती हैं। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग एवं टेस्टिंग का कार्य भी किया जा रहा है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में नवनिर्मित अस्पताल की बिल्डिंग का नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया कि अस्पताल का निर्माण कार्य माह मार्च 2021 में पूर्ण हुआ है एवं अस्पताल की 50 बेड की क्षमता है। भवन में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा था। अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 8969 वैक्सीन वर्तमान समय तक लगाई जा चुकी हैं। नोडल अधिकारी द्वारा भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए भवन में ऑक्सीजन पाइपलाइन कनेक्शन कराये जाने व भवन में कोविड-19 हेतु आवश्यक व्यवस्थायें यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिये गये।

सी0एच0सी0 पर समीक्षा बैठक के नोडल अधिकारी (कोविड-19), जनपद लखनऊ द्वारा ग्राम रहमतनगर में पंचायत भवन का व ग्राम में कोविड-19 से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया गया। पंचायत भवन में 04 आशा बहू उपस्थित पाई गयीं जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम पंचायत में 04 टीमें कार्य कर रही हैं जिनके द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जाता है व एवं अधिक लक्ष्ण वाले व्यक्तियों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाती है। उपरोक्त पर नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि मेडिकल किट एवं दवाइयों की कोई कमी नहीं है अतः हल्के लक्ष्ण वाले व्यक्तियों को भी मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाये एवं घर-घर जाकर सर्वे का कार्य कराया जाये। लोगों को टेस्ट कराने हेतु प्रेरित किया जाये।

पंचायत भवन के निरीक्षणोपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा कोविड-19 धनात्मक व्यक्ति  संग्राम सिंह से स्वयं बातचीत की गयी। उन्होंने अवगत कराया कि दिनांक 15-05-2021 को उनके द्वारा टेस्ट कराया गया था जिसकी रिपोर्ट दिनांक 16-05-2021 को आई जिसमें वे और उनकी पत्नी उर्मिला सिंह पॉजिटिव पाये गये। पॉजिटिव आने के उपरान्त उन्हें समय से मेडिकल किट प्राप्त हुईग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण पर प्रभावी रोक लगाने के


Post Top Ad