जम्मू (मानवी मीडिया) पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से
बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन से घुसपैठ कर
गोला-बारूद भारतीय सीमा में फेंके। जम्मू में बीएसएफ की तरफ से जारी बयान
में कहा गया है कि जम्मू के सांबा सेक्टर में सीमा पर तैनात बीएसएफ के
जवानों ने हथियार और गोला बारूद बरामद किया है।
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन ने एक बक्सा फेंका, जिसमें एक एके-47, एक मैगजीन, कुछ गोलियां और एक पिस्टल बरामद हुई। पाकिस्तान द्वारा इन हथियारों को प्रदेश में सक्रिय आतंकवादियों तक पहुंचाने की योजना थी।
सीमा सुरक्षा बल के डीआइजी एसपीएस संधू ने बताया कि हथियारों के साथ लकड़ी का एक फ्रेम भी बरामद हुआ जिसकी सहायता से हथियारों को ड्रोन के साथ अटैच किया गया था। बीएसएफ का दावा है कि यह सारा हथियार और गोला-बारूद पाकिस्तान ने एक लकड़ी के फ्रेम में रखा था ताकि पेलोड को समर्थन दिया जा सके।
बता दें कि करीब 2 महीने पहले
पाकिस्तान में जम्मू-कश्मीर में एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर जारी युद्ध
विराम की शर्तों का सम्मान करने की बात की थी लेकिन पाकिस्तान लगातार इस
सम्मान की आड़ में अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहा है। कुछ दिन पहले ही
पाकिस्तान ने जम्मू के इसी सांबा सेक्टर में बीएसएफ के गश्ती दल पर फायरिंग
की थी और उसके बाद भारतीय जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी
घुसपैठिए को मार गिराया था।