लखनऊ (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खड्डा सीट से भाजपा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी एक ही दिन में कोरोना पॉजिटिव और निगेटिव दोनों पाए गए। जांच के इस नतीजे को देखकर सभी हैरान हैं।*
बता दें कि विधायक ने एक निजी लैब को अपना नमूना दिया था जिसके बारे में लैब ने उन्हें बताया कि सैंपल गायब हो गया है लेकिन जो शख्स लैब से दोबारा नमूना लेने आया उसने पहले वाली रिपोर्ट विधायक को दे दी। उस रिपोर्ट में विधायक निगेटिव थे।
इसके बाद भी विधायक ने एक बार और कंफर्म करने के लिहाज से लैब को दोबारा अपना सैंपल दे दिया। उसी दिन सरकारी अस्पताल से भी विधायक ने अपनी जांच कराई। अब विधायक को निजी लैब से जो रिपोर्ट मिली है उसमें वे पॉजिटिव और सरकारी लैब से मिली रिपोर्ट में निगेटिव हैं।