पहलवान सुशील कुमार को रेलवे ने, नौकरी से किया सस्पेंड - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 25, 2021

पहलवान सुशील कुमार को रेलवे ने, नौकरी से किया सस्पेंड


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): सागर हत्याकांड के केस में पकड़े गए पहलवान सुशील को नौकरी से निलंबित कर दिया गया है। उत्तरी रेलवे द्वारा सुशील कुमार खिलाफ चल रही आपराधिक मामले की जांच को मुख्य रखते हुए उन्हें नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया है।  दिल्ली सरकार में डेपुटेशन पर चल रहे सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में स्कूल में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी बनाया गया था। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक रविवार को रेलवे बोर्ड को दिल्ली सरकार से सुशील कुमार से सबंधित एक रिपोर्ट मिली है। जिसमें सुशील कुमार पर एफआईआर दर्ज होने का जिक्र है।

दिल्ली सरकार ने भी सुशील कुमार के डेप्युटेशन बढ़ाने की मांग को खारिज कर दिया था। इसके बाद सरकार ने उत्तर रेलवे को भी डेप्युटेशन को खारिज करने आवेदन खारिज करके भेज दिया था। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम ने पहलवान सागर की हत्या के कथित मुख्य आरोपी ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार और उनके सहयोगी अजय बक्करवाला से दिल्ली के तीन स्थानों- मॉडल टाउन, शालीमार बाग और छत्रसाल स्टेडियम की घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है। दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस जब इन जगहों पर सुशील से पूछताछ कर रही थी तो वह घबराए हुए लग रहे थे और बार-बार अपने बयान बदल रहे थे। सूत्रों ने एएनआई को बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है, जिसमें सुशील कुमार के फरार होने में मदद की गई थी।

Post Top Ad