मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु 5 मई से प्रारंभ किए गए पांच दिवसीय विशेष अभियान के दृष्टिगत मण्डलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिनहट का किया निरीक्षण* ।
किट वितरित करते समय यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि उसका उपयोग किस प्रकार करना है:- मण्डलायुक्त
होम आइसोलेशन में रह रहें मरीजो से दूरभाष पर वार्ता कर मण्डलायुक्त ने लिया फीड बैक
लखनऊ: (मानवी मीडिया) मंडलायुक्त रंजन कुमार द्वारा आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिनहट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय भटनागर साथ में उपस्थित थे।
मंडलायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में कोरोना प्रभावी नियंत्रण हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में 05 मई से प्रारंभ किए गए पांच दिवसीय विशेष अभियान के तहत गांव-गांव में टीमों द्वारा ट्रैकिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट अभियान चलाया जा रहा है।
मंडलायुक्त ने बताया कि अभियान में तेजी लाने टीमों के उत्साहवर्धन व अभियान की जमीनी हकीकत जानने के उद्देश्य से यह निरीक्षण किया गया।
मंडलायुक्त ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से दूरभाष पर वार्ता कर टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रहे शत-प्रतिशत मरीजों को कॉल किया जाए तथा समय से उनके दवा की किट उपलब्ध कराई जाए, किट उपलब्ध कराते समय यह भी सुनिश्चित कराया जाए कि उसका उपयोग किस प्रकार करना है।
मंडलायुक्त ने गांव में आशाओं की टीमों द्वारा किए जा रहे कार्यों की *सा0स्वा0केंद्र* में उपस्थित 04 आशाओं वर्षा मौर्या, सरिता सोनकर, रीता सिंह, पूनम पाल से जानकारी ली। आशाओं द्वारा अवगत कराया गया की एक टीम में 02 लोग सम्मिलित है तथा प्रतिदिन 50 घरों में जाकर डोर-टू-डोर अभियान चलाया जा रहा है टीमों द्वारा घरों में जाकर प्रत्येक सदस्य की हिस्ट्री ली जाती है तथा आवश्यकता अनुसार उनको दवा की किट भी उपलब्ध कराई जा रही है।
मण्डलायुक्त ने कहा कि स्क्रीनिंग के दौरान सिनतम पाए जाने पर सर्विलांस के दौरान चिन्हित लोगों को तत्काल टेस्ट कराएं और पॉजिटिव पाए जाने पर मौके पर ही मेडिकल किट और दवा लेने के बारे में समुचित जानकारी प्रदान की जाए।
निरीक्षण में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश पांडे द्वारा अवगत कराया गया कि सा0स्वा0 केंद्र में 27 R.R.T टीमें हैं जो फील्ड में कार्यरत हैं होम आइसोलेशन में रह रहे 314 लोगों को कल दवा की किट उपलब्ध कराई गई है जिसके लिए मंडलायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि R.R.T टीमों की संख्या में बढ़ोत्तरी की जाए तथा हो आइसोलेशन में रह रहे शत-प्रतिशत मरीजों को कॉल कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाए।