जेईई मेन मई सेशन की परीक्षा स्थगित, नई तारीखों की घोषणा जल्द - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 4, 2021

जेईई मेन मई सेशन की परीक्षा स्थगित, नई तारीखों की घोषणा जल्द

नई दिल्ली,(मानवी मीडिया) देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार को देखते हुए जेईई मेन मई परीक्षा 2021 स्थगित कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्विटर पर जानकारी शेयर की है। उन्होंने लिखा, कोरोना की वर्तमान स्थिति और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जेईई Main मई 2021 सत्र को स्थगित कर दिया गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आगे के अपडेट के लिए NTA की आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर चेक करते रहें। 

एनटीए द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक इस दौरान, अभ्यर्थी इस समय का उपयोग परीक्षा की और बेहतर तैयारी के लिए कर सकते हैं। स्टूडेंट्स एनटीए अभ्यास ऐप (NTA Abhyas App) के माध्यम से घर बैठे परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। मई सेशन की परीक्षा 24, 25, 26, 27 और 28 मई 2021 को आयोजित की जानी थी। इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अप्रैल सेशन की परीक्षा को स्थगित किया था। अप्रैल सेशन की परीक्षा का आयोजन 27, 28 और 30 अप्रैल 2021 को किया जाना था। अब ये परीक्षाएं स्थगित कर दी गई है।

बता दें, कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल से लेकर कॉलेज स्तर तक की कई परीक्षाएं रद्द या स्थगित की जा चुकी हैं। अभी तक इन परीक्षाओं के संबंध में कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कोरोना संकट के टलने के बाद ही इन पर फैसला लिया जाएगा।  

Post Top Ad