कलेक्टर के बाद एसडीएम की करतूत आई सामने, बीच सड़क युवक को मारे थप्पड़, उठक-बैठक भी करवाई-देखें फोटो - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 23, 2021

कलेक्टर के बाद एसडीएम की करतूत आई सामने, बीच सड़क युवक को मारे थप्पड़, उठक-बैठक भी करवाई-देखें फोटो


सूरजपुर (मानवी मीडिया): यहां के कलेक्टर रहे रणबीर शर्मा के युवक के साथ मारपीट का वीडियो आने के बाद अब SDM का आम लोगों की पिटाई का वीडियो सामने आया है। इलाके का जायजा लेने के दाैरान SDM ने अपने दलबल के साथ एक युवक को रोका फिर उसे थप्पड़ मारे। इसके बाद उससे उठक-बैठक करवाई। वीडियो में युवक को थप्पड़ मारने वाले इस अधिकारी का नाम प्रकाश सिंह राजपूत है जो भैयाथान ब्लॉक में SDM है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि यह वीडियो किस तारीख का है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पीड़ित युवक पुलिसवालों के समक्ष हाथ जोड़े भी खड़ा नजर आ रहा है। इसके बावजूद उसे इस प्रकार की सजा देने के क्या औचित्य यह बात समझ से परे है।

उधर कलेक्टर रणवीर शर्मा को संयुक्त सचिव मंत्रालय में ट्रांसफर कर दिया गया है।  सूरजपुर के नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह होंगे। छत्तीसगढ़ शासन ने आदेश जारी कर दिया है। गौरव सिंह रायपुर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के रूप में पदस्थ थे। 

सरजपुर जिला मुख्यालय के पुराना बाजार पारा निवासी साहिल गुप्ता अपने पिता और माता के लिए दवाई लेने मेडिकल स्टोर के लिए निकला था। इसी दौरान भैयाथान चौक के पास जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने उसे रुकवा लिया। युवक ने बताया कि वह दवाई लेने जा रहा है। इसकी पुष्टि करने के लिए उसने दवाई की पर्ची भी दिखाई लेकिन कलेक्टर ने उसे चांटा रसीद कर दिया और अपने सुरक्षाकर्मियों से कहकर डंडे भी बरसवाए

Post Top Ad