गोरखपुर मंडल में तीसरी लहर से निपटेगी टास्क फोर्स - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 17, 2021

गोरखपुर मंडल में तीसरी लहर से निपटेगी टास्क फोर्स


गोरखपुर (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लिकर ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे दो दिन के भीतर टास्कफोर्स का गठन करें।नार्लिकर ने सोमवार को बताया कि टास्कफोर्स के जरिए सभी जिलों के नोडल अधिकारी उनके सम्पर्क में रहेंगे अैर यदि किसी बच्चे में संक्रमण के लक्षण मिलते हैं तो तुरन्त उसकी सूचना नोडल अधिकारी को देंगे। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 20 बेड बच्चों के लिए सुरक्षित रख जा रहे हैं और दवायें मौजूद रहे। इस लहर में सर्वाधिक खतरा बच्चों को है जिसे उन्हें बचाया जा सके।

 इस बीच प्रशासन ने गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में कोविड वार्ड के उपरी तल पर 500 बेड वाले पीडियाट्रिक वार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है। पिछले दिनों गोरखपुर आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि एक सप्ताह के भीतर तीसरी लहर को निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली जाय जिसके क्रम में प्रयास शुरू किया गया। स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया

Post Top Ad