लखनऊ ::कृष्णा नगर पुलिस का क्रूर चेहरा आया सामने, सी पी नेआज की कार्यवाही - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 22, 2021

लखनऊ ::कृष्णा नगर पुलिस का क्रूर चेहरा आया सामने, सी पी नेआज की कार्यवाही


लखनऊ (मानवी मीडिया) वैसे तो उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी कार्यशैली  के लिए जानी जाती है लेकिन कुछ उत्तर प्रदेश पुलिसकर्मी  का अमानवीय चेहरा सरकार की छवि बिगड़ने में जुटे हुए हैं इसका ज्वलंत उदाहरण कृष्णा नगर पुलिस का क्रू चेहरा आया सामनेआया दवालेने जा रहे युवक की पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई शेखर गुप्ता नाम के युवक की पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई

पीड़ित युवक ने पुलिस पर 1500 रुपए छीनने का भी लगाया आरोप पुलिस की पिटाई से युवक को आई गंभीर चोटें, केजीएमयू में भर्ती सीसीटीवी में कैद हुई पुलिस की करतूत

पीड़ित परिवार ने सीएम से लेकर डीजीपी तक लगाई न्याय की गुहारपीड़ित परिवार ने ऐसे पुलिसकर्मियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की मांग कीकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर की घटना, 

यही नहीं इसे दो-तीन दिन पूर्व कृष्णा नगर के समीप शैशव वीर मंदिर के पास एक पत्रकार को रोका पत्रकार ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त का कार्ड दिखलाया तो एम के  दुबे ने कहा यह कहां से बनवाए हो जब पत्रकार ने बताया कि यह मान्यता का कार्ड है और यह लोग भवन का कार्ड है दूबे ने कहा जाइए पत्रकार है छोड़ दे रहे हैं पुलिसकर्मी कि शिकायत करने जब  तत्काल एक बड़े अधिकारी को फोन करना चाह तो अधिकारी ने मीटिंग में होने का कह कर पल्ला झाड़ लिया

CP DK ठाकुर की कड़ी  कार्यवाही।

थाना कृष्णा नगर मारपीट प्रकरण में वायरल वीडियो के संबंध में एसीपी कृष्णा नगर द्वारा जांच की गई थी जांच के दौरान प्रथम दृष्टया एक उपनिरीक्षक एक आरक्षी दोषी पाए गए हैं सीपी डीके ठाकुर ने रिपोर्ट के आधार पर दोनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी लखनऊ पुलिस कमिश्नर की बड़ी कार्रवाई।

ऐसे ही पुलिसकर्मी सरकार और पुलिस विभाग की छवि बिगाड़ रहे हैं

Post Top Ad