रोहतक (मानवी मीडिया) : यहां की सुनारिया जेल में साध्वी यौन शोषण मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की बुधवार को तबीयत बिगड़ गई। उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई लाया गया है। इसको लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। राम रहीम को पुलिस सुरक्षा के बीच एम्बुलेंस पीजीआई लेकर पहुंची है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किस बीमारी की वजह से उसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।
बड़ी खबर: रोहतक जेल में बंद राम रहीम की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए पीजीआई लाया गया - पुलिस के अनुसार जेल प्रबंधन की ओर से साढ़े 3 बजे अलर्ट आया था कि जेल में बंद राम रहीम की हालत खराब हो रही है, जिसे पीजीआई रेफर किया जा सकता है। पहले उसे जेल के अस्पताल में दाखिल कराया गया। उसके उपचार में लगी स्वास्थ्य विभाग की टीम की ओर से लिए गए निर्णय के बाद उसे पीजीआई रेफर करने का फैसला किया गया। फिलहाल राम रहीम वार्ड नंबर 7 में उपचाराधीन है। चार डॉक्टरों की टीम उसके उपचार में लगी है। राम रहीम के दाखिल होने के कारण भारी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात किया गया