इंदौर (मानवी मीडिया): इंदौर के एक सरकारी अस्पताल में कथित तौर पर चूहों ने नवजात बच्चे की एड़ी कुतर दी। हालात यहां तक पहुंच गए कि नवजात के पैर से पंजा ही गायब हो गया। मामला महाराजा यशवंताव अस्पताल का है।
बच्चे के पिता ने बताया, 'रात 3 बजे मेरी पत्नी बच्चे को दूध पिलाने गई और तभी उसे पता लगा कि चूहों ने बच्चे का पैर काट डाला है। अब मेरे बच्चे के पैर में पंजा नहीं है।' इस घटना से सकते में आए अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में जांच समिति बना दी है। शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवाईएच) के अधीक्षक प्रमेंद्र ठाकुर ने बताया, ‘हमारे अस्पताल की नर्सरी में एक बच्चे की एड़ी चूहों द्वारा कुतरे जाने का मामला सामने आया है। हम मामले की विस्तृत जांच करेंगे।’उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसमें एमवाईएच के दो डॉक्टर और एक प्रशासकीय अधिकारी शामिल हैं। एमवाईएच अधीक्षक ने चूहों के कथित हमले के शिकार नवजात बच्चे की पहचान का तुरंत खुलासा नहीं किया और घटना का विस्तृत विवरण भी नहीं दिया