मुख्यमंत्री सोशल मीडिया टीम के कर्मचारी ने आत्महत्या की। सूचना निदेशालय में तैनात था कर्मचारी। - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 20, 2021

मुख्यमंत्री सोशल मीडिया टीम के कर्मचारी ने आत्महत्या की। सूचना निदेशालय में तैनात था कर्मचारी।

लखनऊ (मानवी मीडिया)मुख्यमंत्री सोशल मीडिया टीम के कर्मचारी ने आत्महत्या की।

सूचना निदेशालय में तैनात था कर्मचारी।

टीम के सीनियर पुष्पेंद्र सिंह पर उत्पीड़न का आरोप।



2 पेज के सुसाइड नोट में कई नाम दर्ज हैं।सीएम की सोशल मीडिया टीम में जानलेवा गुटबाजी।सोशल मीडिया कर्मी पार्थ श्रीवास्तव ने आत्महत्या की।पुष्पेंद्र सिंह और दूसरे सीनियर पर गंभीर आरोप।मरने से पहले सुसाइड नोट ट्वीट किया था।आत्महत्या के बाद किसी ने ट्वीट डिलीट किया।सुसाइड लेटर में गोरखपुर के 2 लोगों का नाम।आत्महत्या के सबूत तक मिटाए गए हैं।सुसाइड लेटर में प्रणय का भी नाम लिखा है।किसी अभय भैया और महेंद्र का भी जिक्र, शैलजा नाम की महिला कर्मी का नाम लिखा।सोशल मीडिया की ट्रोलिंग टीम में जान लेवा कलह।पार्थ के उत्पीड़न का किसी ने संज्ञान नहीं लिया।अपराध के सबूत को मिटाया गया।

पार्थ श्रीवास्तव का ट्वीट मरने के बाद डिलीट।

Post Top Ad