दिल्ली में धड़ल्ले से हो रही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी, तीन गुना तक वसूली जा रही कीमतें- इस बड़े बिजनेसमैन का नाम आ रहा सामने - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 7, 2021

दिल्ली में धड़ल्ले से हो रही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की कालाबाजारी, तीन गुना तक वसूली जा रही कीमतें- इस बड़े बिजनेसमैन का नाम आ रहा सामने


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना संकट के बीच लोग दवाओं और ऑक्सीजन के लिए परेशान हैं। हालात इतने ज्यादा खराब है कि लोगों को अस्पतालों तक में मरीजों के लिए ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। ऐसे हालात में कुछ मुनाफाखोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। मनमानी कीमत पर ऑक्सीजन बेचने का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। आज दिल्ली के खान मार्केट से दिल्ली पुलिस ने 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ज़ब्त किए। ये अक्सीजन कंसंट्रेटर्स मार्केट के खान चाचा रेस्टोरेंट में छिपाकर रखे गए थे, जहां पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें अपने कब्ज़े में लिया। इससे पहले साउथ दिल्ली के लोधी कॉलोनी में पुलिस ने छापेमारी के दौरान 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के बाद खान मार्केट के टाउन हॉल रेस्टोरेंट में छापेमारी कर 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ज़ब्त किए।

 डीसीपी अतुल ठाकुर के मुताबिक पुलिस ने एक रेस्टोरेंट और साउथ दिल्ली के फार्महाउस पर रेड करके 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जब्त किए। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। लोधी कॉलोनी में एक रेस्तरां के भीतर मुनाफाखोरों ने अपना गोदाम बना रखा था। यहां पर बड़ी संख्या में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मौजूद थे। जिनको बेचकर अच्छी खासी कीमत वसूली जा रही थी। पुलिस ने छापेमारी कर 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सील कर दिए। डीसीपी अतुल ठाकुर ने बताया कि ये लोग चीन से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर इमोर्ट कर रहे थे और एक ऑनलाइन पोर्टल बना कर महंगे दामों पर आम जनता को बेच रहे थे। पुलिस के अनुसार, 20 से 25 हजार कीमत के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को 70 हजार में बेचा जा रहा था।वहीं, जांच में पता चला है कि इस रेस्तरां के मालिक का नाम नवनीत कालरा है। पुलिस ने गौरव सूरी, सतीश, विक्रांत और हितेश नाम के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। डीसीपी के अनुसार, नवनीत कालरा के स्वामित्व वाले नेगे एंड जू बार से बरामदगी शुरू हुई। कालरा एक प्रसिद्ध व्यवसायी हैं, जो दयाल ऑप्टिकल्स और खान चाचा, नेगे एंड जू और टाउन हॉल रेस्ट्रो बार और मिस्टर चाउ से जुड़े हुए हैं। नवनीत कालरा ही इस पूरे गोरखधंधे का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस इन लोगों की निशानदेही पर और जगह छापेमारी कर रही है। आने वाले समय में और भी राज खुल सकते हैं।

Post Top Ad