मुंबई (मानवी मीडिया) : कांग्रेस के राष्ट्रीय पैनल के प्रवक्ता अनंत गाडगिल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि वे कोविड स्थिति को संभालने में विफल रहे हैं।
गाडगिल ने कहा, 'वर्ष 2014 में 'गुजरात मॉडलÓ के आधार पर सत्ता पर काबिज भाजपा पार्टी सरकार गुजरात में कोरोना की दूसरी लहर में देखी गई लापरवाही को स्थानीय मीडिया रिपोर्टों ने बेनकाब कर दिया है।
उन्होंने कहा कि गुजरात उच्च न्यायालय ने भी कोविड की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। इसके परिणामस्वरूप गुजरात का अकुशल मॉडल अब देश के सामने उजागर हो गया है।
गाडगिल ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां एक खेत में सैकड़ों लाशों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ पवित्र गंगा नदी से एक लाश के बहने का दृश्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उत्तर प्रदेश अब अनाथों का राज्य बन रहा है।Ó
प्रवक्ता ने आरोप लगाया, 'गोवा में ऑक्सीजन की किल्लत से सैंकड़ों लोगों की मौत हुई है। कर्नाटक के बेंगलुरु शहर में स्थिति नियंत्रण से बाहर है, कोरोना-मृतकों के लिए नगर निगम के 13 में से सात श्मशानघाट हैं।