युवक को कलेक्टर ने मारा थप्पड़, मोबाइल भी तोड़ा, मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से नाैकरी से हटाया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 23, 2021

युवक को कलेक्टर ने मारा थप्पड़, मोबाइल भी तोड़ा, मुख्यमंत्री ने तुरंत प्रभाव से नाैकरी से हटाया


छतरपुर (मानवी मीडिया  )-छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर को युवक को कथित तौर पर थप्पड़ मारना भारी पड़ गया। कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, "सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बेहद दुखद और निंदनीय है।  छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं।" अब गौरव कुमार सिंह सूरजपुर के नए जिला कलेक्टर होंगे।

 उधर, IAS एसोसिएशन छत्तीसगढ़ में सूरजपुर कलेक्टर के उस कृत्य की कड़ी निंदा की है जिसमें लॉकडाउन के कथित उल्लंघन के आरोप में एक युवक को कलेक्टर ने रणबीर शर्मा ने थप्पड़ मारा था और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया था।

एसोसिएशन ने कहा कि 'यह अस्वीकार्य है और सेवा एवं सभ्यता के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है। सिविल सेवकों को लोगों से सहानुभूति रखनी चाहिए और हर समय समाज को हीलिंग टच देना चाहिए, खासकर इस कठिन समय में।'देखें वीडियो: सूरजपुर कलेक्टर की दादागिरी - पहले युवक को थप्पड़ मारा, फोन  पटककर तोड़ा डंडे से से पिटवाया फिर भी जी नहीं भरा तो करवा दिया FIR ...

गौरतलब है कि शनिवार को सूरजपुर में लॉकडाउन के दौरान एक युवक पर्चा लेकर दवाई लेने मेडिकल स्टोर जा रहा था।  इसी बीच कलेक्टर रणवीर शर्मा लॉकडाउन का जायजा ले रहे थे।इस दौरान सड़कों पर लोगों की आवाजाही देख वह गुस्साए गए। उनकी नज़र युवक पर पड़ी। उन्होंने अपने सुरक्षा गार्डों से उसे रोकने को कहा। जब वह युवक कलेक्टर के पास आया तो वह मोबाइल पर दवा वाला पर्चा दिखाने लगा।

Post Top Ad