चेन्नई (मानवी मीडिया)- यहां के एक स्कूल में बहुत ही शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक शिक्षक ने ऑनलाइन क्लास के दौरान सिर्फ तौलिया पहना हुआ था और इस क्लास के बाद उसने क्लास अटेंड करने वाली छात्राओं को अश्लील मैसेज भी भेजे। शिक्षक के खिलाफ विद्यार्थियों ने मोर्चा खोल दिया है।
विद्यार्थियों का आरोप है कि शिक्षक ने ऑनलाइन क्लास में भी टॉवल पहन कर बच्चों को पढ़ाया। इतना ही नहीं, शिक्षक पर छात्राओं को भद्दे टेक्स्ट मेसेज भेजने का भी आरोप है। स्कूल के पूर्व छात्रों ने भी डीन को संबोधित करते हुए एक बयान जारी किया है। इसके मुताबिक, टीचर बीते 20 साल से स्कूल में अकाउंटेंसी और बिजनेस पढ़ा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई बार छात्रों के साथ यौन दुव्र्यवहार करने की कोशिश की और भद्दी अश्लील टिप्पणियां कीं। पूर्व छात्रों का कहना है कि टीचर ने लड़कियों का शोषण किया और उन्हें गलत तरीके से छुआ। बयान में यह भी दावा किया गया है कि टीचर ने बच्चों को यह भी धमकी दी थी कि अगर कोई शिकायत करेगा तो उसको परीक्षा में कम अंक मिलेंगे।
इस मुद्दे को संज्ञान में लेते हुए DMK सांसद कनिमोझी ने कहा कि टीचर के खिलाफ जांच की जानी चाहिए और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, जिसमें स्कूल के अधिकारी भी शामिल हैं, जिन्होंने कार्रवाई का वादा कर छात्रों की शिकायतों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहे। DMK चेन्नई दक्षिण के सांसद थमीजाची थंगापंडियन ने इन आरोपों को गंभीर बताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “इस अपराधी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। स्कूल के अधिकारियों को अपराधी को बचाने के बजाय उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए