कोविशील्ड की दो डोज के बीच का अंतर बढ़ा, अब 84 दिनों के बाद मिलेगा दूसरी डोज का अपॉइंटमेंट- कोविन पोर्टल पर भी दिखेगा बदलाव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 16, 2021

कोविशील्ड की दो डोज के बीच का अंतर बढ़ा, अब 84 दिनों के बाद मिलेगा दूसरी डोज का अपॉइंटमेंट- कोविन पोर्टल पर भी दिखेगा बदलाव


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की दो डोज के बीच का अंतर बढ़ाया गया है। इससे जुड़ा बदलाव अब कोविन पोर्टल पर भी देखने को मिलेगा। टीकाकरण के दौरान अब कोविशील्ड वैक्सीन के लिए 12 सप्ताह बाद का ही अपॉइंटमेंट मिलेगा। केंद्र ने रविवार को कहा कि कोविशील्ड की दूसरी डोज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट 84 दिनों के बाद ही दिया जाएगा। इसके साथ ही सरकार ने कहा कि जिनलोगों ने कोविशील्ड की दूसरी खुराक के लिए पहले से अपना अपॉइंटमेंट बुक कराया हुआ है, उस पर इसका कोई असर नहीं होगा। हालांकि, वैसे लोग जो पहले से तय अपॉइंटमेंट में बदलाव कर उसे 84 दिनों के बाद करना चाहते हैं, वे ऐसा कर सकते हैं।

कोविशील्ड की दो डोज के बीच अंतर पहले 6-8 हफ्ते का था। भारत में अब इसे बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया गया है। कोविड वर्किंग ग्रुप ने इसकी सिफारिश की थी। पिछले कुछ महीनों में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब कोविशील्ड टीके की दो डोज के बीच का समयांतर बढ़ाया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मार्च में राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कहा था कि वह दो डोज के बीच समयांतर को 28 दिनों से बढ़ाकर 6 से 8 सप्ताह तक कर दें।कोविन साइट पर अब अगर आप देखेंगे तो वहां लिखा है कि कोवैक्सिन की दूसरी डोज, पहली डोज के 28 से 42 दिनों के बाद ली जा सकती है। वहीं कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज में 84 से 112 दिनों का अंतर होना चाहिए। इसके अलावा अब रूस के कोरोना टीके के बारे में भी बताया जा रहा है क्योंकि डॉक्टर रेड्डी उससे भी टीकाकरण शुरू कर रहा है। इसकी दोनों खुराकों में 21 से 90 दिनों का अंतर रखा जा सकता है।टीकों की कमी से संबंध नहीं 

बता दें, 14 मई की मध्य रात्रि से कोविशील्ड की दूसरी डोज का समय बढ़ा दिया गया है। केंद्र सरकार का कहना है कि यह विशेषज्ञों के आकलन पर आधारित है। इससे टीकों की कमी को लेकर कोई विवाद नहीं खड़ा किया जाना चाहिए

Post Top Ad