स्टालिन की ओर से की गयी ये सभी घोषणायें पार्टी के घोषणा पत्र में भी शामिल है। जिनमें राज्य के सभी राशन कार्डधारियों के लिए चार हजार रुपये राहत प्रदान करना, महिलाओं को बस में निशुल्क यात्रा करना, अविन दूध की कीमत तीन रुपए कम करना, निजी अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित मरीजों का उपचार का खर्च सरकार का वहन करना शामिल है। आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक स्टालिन ने पूरे राज्य के दो करोड़ सात लाख 67 हजार राशन कॉर्डधारियों को चार हजार रुपये राहत प्रदान करने संबंधी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किया। इस योजना की पहली किश्त के रूप में राशन कॉर्डधारियों को इस माह 2,000 रुपये दिये जायेंगे। इसमें कुल 4,153 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
तमिलनाडु में 10 वर्ष के अंतराल के बाद छठवीं बार सत्ता में लौटी द्रमुक
सरकार में श्री एम के स्टालिन की अगुवाई वाले 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने
शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने
यहां राजभवन में आयोजित समारोह में स्टालिन और उनके मंत्रिमंडल के
सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी।
शपथ ग्रहण समारोह में अभिनेता से नेता बने मक्कल नधि माईम के संस्थापक कमल
हसन, एमडीएमके महासचिव और राज्यसभा सदस्य वाइको और एआईएडीएमके समन्वयक एवं
पूर्व उपमुख्यमंत्री ओ.पन्नीरसेल्वम , वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता एल
गणेशन समेत विभिन्न गणमान्य हस्तियां मौजूद थी। स्टालिन मुख्यमंत्री पद की
शपथ लेने के बाद पार्टी नेताओं के साथ मरीना बीच स्थित अपने पिता एवं पूर्व
द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि , सीएन अन्नादुरई और पेरियार के स्मारक पर गए
तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वह करुणानिधि के गोपालपुरम निवास भी गए
और अपनी माता से आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री बाद में राज्य सचिवालय पहुंचे
और कार्यभार ग्रहण कर महत्वपूर्ण फाइलों पर हस्ताक्षर किए।