लखनऊ (मानवी मीडिया): उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने चिनहट इलाके में एक बंद परिसर में जुआ खेल रहे 19 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन लाख रुपये से अधिक की नकदी आदि बरामद की।पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिनहट इलाके में कंचनपुर मटियारी गांव में बंद परिसर में कल रात जुआ खेलने की सूचना मिली। इस सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त (विभूतिखण्ड) प्रवीन मलिक के नेतृत्व में चिनहट थाना प्रभारी निरीक्षक धन्नज सिंह पाण्डेय ,क्राइम टीम प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह समेत 39 पुलिसकर्मी बताये गये स्थान पर गये और मौके पर जुआ खेल रहे 19 आरोपियों को दबोच लिया जबकि चार लोग भागने में सफल रहे। इस दौरान पुलिस को विरोध का सामान भी करना पड़ा और फायरिंग भी की गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके से तीन लाख एक हजार 230 रुपये की नकदी, 20 मोबाइल फोन, ताश की गड्डी ,एक तमंचा, कुछ कारतूस और वाहन बरामद किए। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ महामारी एक्ट आदि में मामला दर्ज करा दिया गया है। इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस फरार चार जुआरियों को गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है