जुमे की आखिरी नमाज में कोविड-19 की गाइडलाइंस में 5 से अधिक लोग एक जगह एकत्रित ना रहे--आईजी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 6, 2021

जुमे की आखिरी नमाज में कोविड-19 की गाइडलाइंस में 5 से अधिक लोग एक जगह एकत्रित ना रहे--आईजी


प्रयागराज(मानवी मीडिया) वर्तमान समय मे देश कोरोना जैसी महामारी से संघर्ष कर रहा है इस सम्बंध में पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज  कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि ऐसी स्थिति में सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वो अपने घरों में रहे तथा बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले | मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग लगातार करते रहे | पुलिस अपना कार्य लगातार कर रही है लेकिन इसमें आमजन को भी सक्रिय/सतर्क होने की आवश्यकता है | आपकी समझदारी ही आपका बचाव है इसके साथ ही पुलिस, डॉक्टर्स, सफाईकर्मी एवं अन्य विभाग लगातार आपके साथ है |

पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज द्वारा यह बताया गया कि प्रयागराज रेंज के समस्त जनपदो में पिछले वर्ष जब कोरोना का संक्रमण फैला था और टीकाकरण नही हुआ था तो संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या अधिक थी, लेकिन इस वर्ष वैक्सिनेशन के बाद यह संख्या अत्यंत कम हो गयी है | इसी क्रम में पिछले वर्ष रेंज में कुल 4 पुलिसकर्मियों की मृत्यु हुई थी लेकिन इस वर्ष इस प्रकार की कोई अप्रिय घटना नही घटित हुई है | इस वर्ष वैक्सीन लगने के बाद संक्रमण का खतरा लगातार कम होता गया क्योंकि 98% रेंज के पुलिसकर्मियों ने वैक्सिनेशन करा लिया है और जो संक्रमित हो भी रहे है वो 8 से 10 दिन में स्वस्थ होकर कोविड-19 का पालन करते हुए अपनी ड्यूटी कर रहे है |

पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा यह भी बताया गया कि प्रयागराज रेंज में कुल 14769 पुलिसकर्मी है जिसमें 13915 पुलिसकर्मियों का वैक्सिनेशन हो चुका है और 854 पुलिसकर्मियों को अभी तक वैक्सीन नही लगी है, इसका कारण यह है कि इसमे से कुछ महिलाएं गर्भवती है या कुछ ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो बीमारियों से ग्रसित हैं और डॉक्टर ने उन्हें वैक्सिनेशन के लिए अभी मना किया हुआ है | जो पुलिसकर्मी वर्तमान में कोरोना से ग्रसित है उनके स्वस्थ होने के उपरांत वैक्सीन लगायी जाएगी |

इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज द्वारा बताया गया कि प्रयागराज रेंज के समस्त जनपदो (प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़) में 13292 पुलिसकर्मियों को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है तथा 1477 पुलिसकर्मियों का वैक्सिनेशन अभी नही हुआ है ,क्योंकि ऐसे पुलिसकर्मी या तो लंबे समय से बीमार चल रहे है या लंबी अवधि की छुट्टी पर है | इसके साथ ही किस पुलिसकर्मी को पहला डोज नही लगा , किस पुलिसकर्मी को दूसरा डोज नही लगा, इस पर प्रत्येक पुलिसकर्मियों का एनालिसिस किया जा रहा है , क्योंकि निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि वैक्सिनेशन के बाद संक्रमण का खतरा कम हुआ है और लोग जल्दी स्वस्थ हो रहे है |

रमजान का महीना चल रहा है तथा कल शुक्रवार को जुमे की आखिरी नमाज है और कोविड-19 की गाइडलाइंस यह कहती है कि 5 से अधिक लोग एक जगह पर एकत्रित ना रहे | इसके संबंध में धर्मगुरु से भी अपील की गई है कि सभी लोग घरों में रहकर मास्क/सोशल डिस्टेसिंग के साथ जुम्मे की नमाज अदा करें तथा एक दूसरे से गले न मिले एवं हाथ भी न मिलाएं | इसके साथ यह भी अपील की जाती है कि सभी धर्मगुरु अपने-अपने क्षेत्रों में कोविड 19 के नियमो का पालन कराएं एवं इस संक्रमण को रोकने में मदद करे |

इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र , प्रयागराज  कवीन्द्र प्रताप सिंह द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में जो बड़ी-बड़ी सब्जी मंडियां है वो दिन के 11 बजे तक ही अपनी दुकान खोले तथा अपनी सब्जी की दुकानों पर भीड़-भाड़ एकत्रित न होने दे एवं मास्क/सोशल डिस्टेसिंग तथा सेनेटाइजर का पालन करे/कराएं | इसी प्रकार सब्जी विक्रेता, ठेला वाले/खुमचा वाले/रेहड़ी पटरियों वाले भी मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए निर्धारित समय तक ही अपनी दुकान लगाएं | यदि  उक्त दुकानदारों द्वारा कोविड 19 नियमों (मास्क/सोशल डिस्टेसिंग) का उल्लंघन किया जाता है तो इनके विरुद्ध नियमानुसार चालान की कार्यवाही की जाएगी | 


      

Post Top Ad