16 ट्रेने ,7 मई से नहीं चलेंगी , रेलवे ने जारी की सूची - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 5, 2021

16 ट्रेने ,7 मई से नहीं चलेंगी , रेलवे ने जारी की सूची


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): भारतीय रेलवे ने कोरोना संकट के चलते कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। ईस्टर्न रेलवे ने 16 ट्रेनों को कैंसिल किया है। ईस्टर्न रेलवे ने जो 16 ट्रेनें कैंसिल की हैं उनसे पश्चिम बंगाल और बिहार के यात्री प्रभावित होंगे। ऐसे में अगर आपने कहीं जाने का प्लान बनाया है तो सफर से पहले इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें। COVID-19 की दूसरी लहर के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और यात्रियों की संख्या में कमी के कारण रेलवे ने ट्रेन सेवाओं को रद्द करने का फैसला किया है।

ईस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट जारी कर कहा कि आगामी 7 मई से पूर्व रेलवे से चलने वाली 8 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को कैंसिल कर दिया गया है। 7 मई से अगले आदेश तक इन ट्रेनों का परिचालन स्थगित रहेगा। बता दें कि इसमें कुछ ट्रेनें 4 मई और कुछ ट्रेनें 9 मई तक कैंसिल रहेंगी।

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल - ट्रेन नंबर - 02019 हावड़ा-रांची- ट्रेन नंबर - 02020 रांची-हावड़ा- ट्रेन नंबर - 02339 हावड़ा-धनबाद- ट्रेन नंबर - 02340 धनबाद हावड़ा- ट्रेन नंबर - 03027 हावड़ा-अजीमगंज- ट्रेन नंबर - 03028 अजीमगंज-हावड़ा- ट्रेन नंबर - 03047 हावड़ा-रामपुरहाट- ट्रेन नंबर - 03048 रामपुरहाट-हावड़ा- ट्रेन नंबर - 03117 कोलकाता-लालगोला- ट्रेन नंबर - 03118 लालगोला-कोलकाता- ट्रेन नंबर - 03187 सियालदह रामपुरहाट- ट्रेन नंबर - 03188 रामपुरहाट-सियालदह- ट्रेन नंबर - 03401 भागलपुरदानपुर- ट्रेन नंबर - 03402 दानापुर-भागलपुर- ट्रेन नंबर - 03502 आसनसोल-हल्दिया- ट्रेन नंबर - 03501 हल्दिया-आसनसोल

Post Top Ad