कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच का अंतर बढ़ा, अब 12 से 16 हफ्तों में मिलेगी डोज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 13, 2021

कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच का अंतर बढ़ा, अब 12 से 16 हफ्तों में मिलेगी डोज


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि कोविशील्ड की दो खुराकों के बीच के अंतर को बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया गया है। इससे पहले यह अंतराल चार से आठ हफ्ते का था। एनटीएजीआई ने यह भी सुझाव दिया है कि गर्भवती महिलाओं को किसी भी कोरोना वैक्सीन लेने का विकल्प दिया जा सकता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को प्रसव के बाद किसी भी समय टीका लगाया जा सकता है। इसके साथ ही एनटीएजीआई ने यह भी कहा है कि संक्रमितों को रिकवरी के छह महीने बाद तक कोरोना टीकाकरण से बचना चाहिए।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन के दो खुराक के बीच के गैप को 6 से 8 हफ्ते से बढ़ाकर 12 से 16 हफ्ते कर दिया गया है। ये फैसला कोविड वर्किंग ग्रुप की तरफ से की गई सिफारिशों के आधार पर लिया गया है। सरकार के राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह ने कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराकों के बीच अंतर बढ़ाकर 12-16 हफ्ते करने की सिफारिश की थी। कोवैक्सिन की खुराकों के बीच अंतराल में किसी तरह के बदलाव की अनुशंसा नहीं की गई है। यह फैसला ऐसे समय में की गई है जब कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की बात कही है

Post Top Ad