उ0प्र0 में गिर रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 18, 2021

उ0प्र0 में गिर रहा है कोरोना संक्रमण का ग्राफ


लखनऊ (मानवी मीडिया) : उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे सरक रहा है। हालांकि राज्य में महामारी के कारण होने वाली मौतों की संख्या में विशेष कमी नहीं आयी है। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8737 नए मामले सामने आये है जबकि 21,108 मरीज स्वस्थ हुये और 255 की मौत हो गयी। राज्य में फिलहाल एक लाख 36 हजार 342 मरीजों का उपचार चल रहा है। राज्य में अब तक कोरोना से 18,072 मरीजों की मौत हो चुकी है।

पिछले 24 घंटे में लखनऊ में सबसे अधिक 502 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी है जबकि 1459 मरीज स्वस्थ हुये और 19 मरीजों की मौत हो गयी। अब जिले में 8853 मरीज उपचार करा रहे हैं। मेरठ में हालांकि सबसे अधिक 9256 मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हुयी है जबकि 453 नये केस सामने आये हैं।

राज्य में 20 से अधिक जिलों में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक हजार से कम हो गयी है जबकि लखनऊ,मेरठ, वाराणसी, नोएडा, गोरखपुर को छोड़ कर अन्य जिलों में यह संख्या पांच हजार से कम है।

Post Top Ad