लखनऊ (मानवी मीडिया) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण की दर घटकर अब साढ़े तीन प्रतिशत रहने के बीच इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही अफवाह फैलाने व माहौल बिगाडऩे वालों पर पैनी निगाह रखी जाएं।
मुख्यमंत्री आज यहां सहारनपुर मण्डल में कोरोना की रोकथाम और स्वच्छता अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी कोविड मरीजों को ऑक्सीजन और जीवन रक्षक दवाईयों की कमी न होने पाए। उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए और अफवाह फैलाने तथा माहौल बिगाडऩे वालों पर पैनी निगाह रखी जाएं। उन्होंने कहा कि जिले में मेडिकल किट का वितरण शत-प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित किया जाएं। उन्होंने कहा कि एक भी संदिग्ध और लक्षणयुक्त व्यक्ति बिना कोरोना की मेडिकल किट के न रहने पाए।
योगी ने कहा कि निगरानी समितियों के माध्यम से लक्षणयुक्त व्यक्ति को तत्काल मेडिकल किट मुहैया कराते हुए उनका नाम, फोन नम्बर, पता आदि की सूची तैयार कर तत्काल एकीकृत कोविड कमाण्ड सेन्टर को दें। उन्होंने कहा कि संदिग्ध और लक्षणयुक्त व्यक्ति का रैपिड रैस्पोन्स टीम के माध्यम से जल्द से जल्द जांच कराई जाए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों, लक्षणयुक्त व्यक्तियों की एक सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने कहा कि सहारनपुर जिले में हो रहे सफाई, सैनेटाईजेशन और फॉगिंग अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले कार्यों की सूची भी जनप्रतिनिधियों को दी जाए