उ0प्र0::वैवाहिक समारोह में दारोगा की अभद्रता का वीड‍ियो वायरल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 15, 2021

उ0प्र0::वैवाहिक समारोह में दारोगा की अभद्रता का वीड‍ियो वायरल


लखनऊ (मानवी मीडिया), हरदोई। वैवाहिक कार्यक्रम में दारोगा की गाली गलौज का वीड‍ियो इंटरनेट मीड‍िया पर वायरल होने के बाद एसपी ने आरोप‍ित दारोगा को न‍िलंब‍ित कर द‍िया। शादी समारोह में अनुमति दिखाने के नाम पर कार्रवाई की धमकी देते हुए गुरुवार को दारोगा ने कार्यक्रम के दौरान अभद्रभाषा का प्रयोग क‍िया। महिलाओं के बीच गाली गलौज करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। ग्रामीणों के घेर लेने पर दारोगा गाड़ी पर सवार होकर मौके से भाग गए। एएसपी ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया है।सुरसा थाना क्षेत्र के इछनापुर निवासी धनीराम दीक्षित की पुत्री की गुरुवार को शादी थी। हरदोई शहर की बावन चुंगी से बारात आई थी। गांव में ही वैैवाहिक कार्यक्रम हो रहे थे। उसी समय सुरसा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक सनी कुमार थाने की गाड़ी लेकर वैवाहिक कार्यक्रम के बीच पहुंच गए।  ग्रामीणों के अनुसार दारोगा खुद मास्क तक नहीं लगाए थे और महिलाओंं की बीच जाकर गाली गलौज करने लगे। फिर शादी की अनुमति मांगकर कार्रवाई की धमकी देने लगे। जनातियों के साथ ही बरातियों से भी दारोगा के अभद्रता करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और उन्होंने दारोगा को घेर लिया। दारोगा गाड़ी में बैठे तो कुछ लोगों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दिया।थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह को जानकारी मिली तो उन्होंने फोन पर ही लोगों को समझाया। उन्होंने बताया कि जहां शादी थी वह परिवार अच्छा है और लोग समझाने पर मान भी गए। रात में ही अधिकारियों को सूचना दी गई। वहीं दारोगा के बरात में जाकर गाली गलौज करने का शुक्रवार की सुबह वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा। एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर उपनिरीक्षक सनी कुमार को एसपी अनुराग वत्स ने निलंबित कर दिया है। आगे की विभागीय कार्रवाई के लिए जांच का आदेश भी दिया गया है।

Post Top Ad