उ0प्र0 पुलिस ने बिहार को दिया लाशों पर डिप्लोमेटिक जवाब - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 14, 2021

उ0प्र0 पुलिस ने बिहार को दिया लाशों पर डिप्लोमेटिक जवाब


गाजीपुर। (मानवी मीडिया) बिहार के बक्सर में गंगा किनारे मिले 110 से ज्यादा शवों के बाद से बक्सर और उत्तर प्रदेश   गााज़ीपुर जिला प्रशासन आमने-सामने हैं। बक्सर प्रशासन ने गंगा में उत्तर प्रदेश की तरफ से जाने वाले शवों को रोकने के लिए जहां जाल लगा दिया है, वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर प्रशासन ने बिहार से आने वाले शवों को गाजीपुर बॉर्डर से वापस लौटाना शुरू कर दिया है। इसके जरिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार को डिप्लोमेटिक जवाब दिया है।

गाजीपुर प्रशासन की ओर से इसके लिए कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है, लेकिन बॉर्डर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। ये पुलिसकर्मी बिहार की तरफ से आने वाले शवों को गाजीपुर में दाखिल नहीं होने दे रहे हैं। बृहस्पतिवार को बिहार के रामपुर स्थित देवल पुल और कैमूर से गाजीपुर के गहमर ले जा रहे कई शवों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने वापस लौटा दिया। बताया जाता है कि बड़ी संख्या में बिहार की तरफ से लोग आकर यहां गाजीपुर के गहमर घाट पर शवों को प्रवाहित कर देते हैं। सांभर

Post Top Ad