प्रधानमंत्री मोदी ने की जनता से अपील, बिना वजह घरों से बाहर न निकलें, फिलहाल लॉकडाउन नहीं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, April 20, 2021

प्रधानमंत्री मोदी ने की जनता से अपील, बिना वजह घरों से बाहर न निकलें, फिलहाल लॉकडाउन नहीं

नई दिल्ली (मानवी मीडिया) कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि  कोरोना की दूसरी लहर तूफान बनकर आ गई। उन्होंने कहा कि जो पीड़ा आप सह रहे हैं मुझे उसका एहसास है। पीएम मोदी ने कहा कि हम हौसले और तैयारियों से यह जंग जीतेंगे। पीएम मोदी ने सभी कोरोना योद्धाओं की सराहना की। 

पीएम मोदी ने कहा कि देश में जागरूकता से लॉकडाउन से बचने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश को लॉकडाउन से बचाना है। राज्य सरकारें भी लॉकडाउन को अंतिम विकल्प समझें। पीएम मोदी ने बच्चों से आग्रह किया कि मेरे बाल मित्रों घर में ऐसा माहौल बनाइए कि बिना काम और बिना जरूरी कारण लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें। देश को लॉकडाउन से बचाना है। आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है। पीएम मोदी ने कहा कि आज की स्थिति में हमें देश को लॉकडाउन से बचाना है। मैं राज्यों से भी अनुरोध करूंगा कि वो लॉकडाउन को अंतिम विकल्प के रूप में ही इस्तेमाल करें। लॉकडाउन से बचने की भरपूर कोशिश करनी है और माइक्रो कन्टेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करना है।

उन्होंने कहा कि बीते दिनों में जो कदम उठाए गए हैं, उससे स्थिति को सुधारेंगे। पिछले साल कोरोना के मामले सामने आए ही थे तभी हमारे देश में कोरोना के खिलाफ प्रभावी वैक्सीन पर काम शुरू कर दिया गया था। आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत में है। हमारी कोल्ड चेन व्यवस्था के अनुकूल वैक्सीन हमारे पास है। इस कार्य में निजी क्षेत्र ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कहर के बीच इस बार देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की मांग बहुत बढ़ी है। इस विषय में पूरी संवेदनशीलता के साथ तेजी से काम किया जा रहा है। केंद्र, राज्य सरकारें और निजी क्षेत्र सभी इसी कोशिश में लगे हैं कि हर जरूरतमंद को ऑक्सीजन मिले। ऑक्सीजन उत्पादन और आपूर्ति को बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि अपने-अपने घरों में ऐसी व्यवस्था करें कि बेवजह घरों से बाहर न आना पड़े। प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार जताया। उन्होंने अपील की कि दोबारा देश जिस संकट का सामना कर रहा है, उससे निपटने में आपको फिर वही भूमिका निभानी है।

Post Top Ad