लखनऊ (मानवी मीडिया) ।आज दिनाक 2.4.2021 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 189 रोगियों को हॉस्पिटल आवंटन किया गया।
जिसमे से सभी 189 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 74 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 115 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया।
कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या -.66994
Iहोम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी -63983
सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी -3011
-------------------------------
आज कोविड-19 कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन के 2813 मरीजों से फोन के माध्यम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई इसके साथ ही कोविड-19 कंट्रोल रूम में हेलो डॉक्टर सेवा में 85 मरीजों द्वारा स्वास्थ संबंधी परामर्श लिया गया ।
हेलो डॉक्टर सेवा मे 0522-3515700 कोविड संबंधित स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
कोविड कमांड कंट्रोल रूम लखनऊ 0522-4523000, 0522-2610145
लखनऊ, 2 अप्रैल 2021
आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 16135
लोगो के सैम्पल लिये गये है।
आज इंदिरा नगर 61, गोमती नगर 58 , आलमबाग 35, रायबरेली रोड 32, महानगर 43 , हजरतगंज45,अलीगंज23, तालकटोरा 51, , चौक 48 हसनगंज 29, बाजार खाला20 वइत्यादि जगह पर पाजिटिव रोगी पाये गये।