देश के बड़े डाक्टर्स की सलाह, बदन दर्द, सर्दी, खांसी, उल्टी हो तो जरूर करवाएं कोरोना टेस्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 21, 2021

देश के बड़े डाक्टर्स की सलाह, बदन दर्द, सर्दी, खांसी, उल्टी हो तो जरूर करवाएं कोरोना टेस्ट


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)-देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रही है। 24 घंटों में 2 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से माैत हो जाने के कारण सारा देश स्तब्ध है वहीं फ्रंट फुट पर डाक्टरों ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को एम्‍स दिल्‍ली के डायरेक्‍टर डॉ रणदीप गुलेरिया, मेदांता हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ नरेश त्रेहान और नारायणा हेल्‍थ के अध्‍यक्ष डॉ देवी शेट्टी ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर जरूरी बातें बताईं। अस्‍पताल में रेमडेसिविर इंजेक्‍शन को लेकर चल रही मारामारी पर डॉ रणदीप गुलेरिया ने स्‍पष्‍ट किया कि इसे जादू की गोली नहीं समझनी चाहिए। बहुत कम प्रतिशत लोगों को रेमडेसिविर की आवश्यकता होती है। वहीं, डॉ नरेश त्रेहान ने कहा कि कोरोना ठीक करने के लिए यह दवा रामबाण नहीं है। हमने अब एक प्रोटोकॉल बनाया है कि रेमडेसिविर सभी पॉजिटिव मरीजों को नहीं दी जाएगी। यह मरीजों के टेस्ट रिजल्ट, लक्षण, गंभीर बीमारी को देखने के बाद डॉक्टर की ओर से दी जाएगी। डॉ. देवी शेट्टी ने कहा कि एक संभावना है कि आपमें कोरोना के लक्षण दिखाई न दे रहे हों फिर भी आज पॉजिटिव हो गए हैं तो  डॉक्टर आपको घर पर रहने, खुद को अलग करने, मास्क पहनने और हर 6 घंटे में अपने ऑक्सीजन संतृप्ति की जांच करने के लिए कहेंगे। 

नारायण हेल्थ के चेयरमैन डॉ. देवी शेट्टी ने कहा कि अगर आपको बदन दर्द, सर्दी, खांसी, अपच, उल्टी जैसे लक्षण महसूस हो रहे हैं तो मेरा एक महत्वपूर्ण संदेश है, अपनी कोविड-19 जांच करवाइए। यह सबसे जरूरी चीज है। उन्होंने कहा कि आप एसिम्टोमैटिक हो सकते हैं। ऐसे में चिकित्सक आपको घर पर रहने के लिए, खुद को आइसोलेट करने, मास्क पहनने और हर छह घंटे पर ऑक्सीजन की जांच करने को कहेंगे

Post Top Ad