मोदी सरकार का फैसला, कोविड वैक्सीन्स, ऑक्सीजन के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी हटाई - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 24, 2021

मोदी सरकार का फैसला, कोविड वैक्सीन्स, ऑक्सीजन के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी हटाई


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): मोदी सरकार ने आज बड़ा फैसला लेते हुए कोविड वैक्सीन्स, ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सबंधी उपकरणों के आयात पर बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट दे दी। यह छूट तत्काल रूप से लागू होगी और 3 माह के लिए होगी। दरअसल सरकार ने भारत में इन उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए यह फैसला किया। आज देश में ऑक्सिजन की आपूर्ति बढ़ाने के उपायों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक के बाद सरकार ने बयान जारी कर कहा कि पीएम मोदी ने देश में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की सप्लाई और अस्पतालों व घरों दोनों में मरीज की देखभाल के लिए जरूरी इक्विपमेंट बढ़ाने की तत्काल जरूरत पर जोर दिया।वैक्सीन, ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से जुड़े उपकरणों से बेसिक कस्टम ड्यूटी खत्म कर दी गई है. 

प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन और मेडिकल सप्लाई की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी मंत्रालयों और विभागों को मिलकर काम करने का निर्देश दिया।  उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देशित किया कि ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से जुड़े उत्पादों को क्लीयरेंस देने के लिए तत्काल फैसले लिए जाए। बैठक में कोविड-19 वैक्सीन के आयात पर लगने वाली बेसिक कस्टम ड्यूटी को भी खत्म करने का फैसला लिया गया। ये फैसला अगले तीन महीने तक प्रभावी रहेगा। 


केंद्र सरकार ने इसके लिए एक नोडल अफसर नियुक्त किया है, जो कस्टम से जुड़े मामलों को डील करेंगे। केंद्र सरकार ने कहा कि आज के फैसलों से ऑक्सीजन और वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी, साथ ही चीजों के दाम कम रखने में भी सहायता होगी। बता दें कि देश में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के साथ सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की बनाई वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक-आईसीएमआर की वैक्सीन कोवॉक्सिन से टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। केंद्र सरकार ने इन दोनों के अलावा रूस की वैक्सीन स्पुतनिक-वी को भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

Post Top Ad