हाथरस घटना में गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को इलाज के लिए दिल्ली किया जाएगा शिफ्ट, सुप्रीम कोर्ट का आदेश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 28, 2021

हाथरस घटना में गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को इलाज के लिए दिल्ली किया जाएगा शिफ्ट, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

नई दिल्ली (मानवी मीडिया) हाथरस जाते वक्त गिरफ्तार किए गए केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को मेडिकल ट्रीटमेंट देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। कोर्ट ने बुधवार को सभी पक्षों की दलील सुनने के बाद यह फैसला सुनाया कि पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को इलाज के लिए दिल्ली शिफ्ट किया जाएगा। कोर्ट ने कहा कि सिद्दीकी कप्पन का इलाज दिल्ली में होगा, जब वह ठीक हो जाएगा तो फिर उसके मथुरा जेल में शिफ्ट किया जाएगा। 

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को आज आदेश दिया है कि वह पिछले साल हाथरस जा रहे केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्‍पन को प्रदेश से बाहर इलाज कराने की इजाजत दे। इससे पहले मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट यूपी सरकार से कप्‍पन के मेडिकल रिकॉर्ड जमा करने को कहा था।दरअसल पिछले साल हाथरस में एक दलित युवती के कथित गैंगरेप के बाद हत्‍या का मामला चर्चित हुआ था। कप्‍पन को यूपी पुलिस ने हाथरस के रास्‍ते में अरेस्‍ट किया था। 

केरल यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्‍ट ने आरोप लगाया था कि कप्‍पन को अस्‍पताल में चारपाई के साथ चेन से बांधा हुआ है। कप्‍पन बाथरूम में फिसल कर गिर गया था जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्‍पताल लाया गया जहां पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव है। यूपी सरकार ने इन आरोपों का खंडन किया था।

पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को 5 अक्टूबर को हाथरस जाते समय रास्ते में गिरफ्तार किया गया था। वह हाथरस में सामूहिक बलात्कार की शिकार हुई दलित युवती के घर जा रहे थे। इस युवती की बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी।

Post Top Ad