ऑक्सीजन के गैर चिकित्सकीय उपयोग पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 26, 2021

ऑक्सीजन के गैर चिकित्सकीय उपयोग पर केंद्र सरकार ने लगाई रोक


नई दिल्ली (मानवी मीडिया): केंद्र सरकार ने लिक्विड ऑक्सीजन के गैर चिकित्सकीय उपयोग पर तत्काल प्रभाव से रविवार को रोक लगा दी। किसी उद्योग को इसके इस्तेमाल की छूट नहीं दी जाएगी। पिछले दिनों में दिल्ली के सर गंगाराम और जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से कई मरीजों की मौत हाे गयी थी।केंद्र ने मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को उत्पादन बढ़ाने और चिकित्सा इस्तेमाल के लिए इसे सरकार को उपलब्ध कराने को कहा है। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में आज कहा कि सभी अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि लिक्विड ऑक्सीजन का उपयोग चिकित्सकीय के अलावा और कहीं नहीं किया जाये। इसका गैर चिकित्सकीय उपायोग अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा।

यह आदेश कोरोना वायरस की महामारी की नई लहर की वजह से देश के कई हिस्सों विशेषकर , दिल्ली में मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के बीच आया है। पहले भी केंद्र सरकार ने सिर्फ नौ उद्योगों को छोड़कर सभी मेडिकल ऑक्सीजन के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी, लेकिन अब यह छूट पूरी तरह खत्म कर दी गई है

Post Top Ad