आप स्वस्थ रहें, यही सबसे बड़ा मंत्र है-राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 23, 2021

आप स्वस्थ रहें, यही सबसे बड़ा मंत्र है-राज्यमंत्री नीलकंठ तिवारी

जल्द होगा कबीरचैरा अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट, विधायक निधि से निर्माण हेतु जारी किया पत्र-डॉ0 नीलकंठ तिवारी


लखनऊ, (मानवी मीडिया)उत्तर प्रदेश ठेला, पटरी व्यवसाय समिति के माध्यम से शुक्रवार को प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यटन, संस्कृति व धर्मार्थ कार्य डॉ0 नीलकंठ तिवारी द्वारा वाराणसी जनपद के ठेला, पटरी दुकानदारों से वर्चुअल वार्ता की गयी। वार्ता में राज्यमंत्री ने समस्त ठेला, पटरी दुकानदारों की हौसला अफजाई करते हुए, कोरोनाकाल में उनके द्वारा किये गए कार्यों की प्रसंशा की। पिछले कोरोना लहर के मुकाबले इस कोरोना लहर को ज्यादा खतरनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में सतर्कता से समझौता नही करना है। उन्होंने सभी दुकानदारों से अपील की कि बिना मास्क वाले व्यक्ति को सामग्री न बेंचे।  

 डॉ0 तिवारी ने बताया कि इस आपदा की स्थिति में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बचाव के हर सम्भव कार्य किये जा रहे हैं। बचाव कार्यो के क्रम में देश मे पिछले एक वर्ष में काफी महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं, जिसमे वैक्सीन तैयार कर, विश्व के सबसे बड़े अभियान के तहत हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवाना, पीपीई किट व मास्क का निर्माण इत्यादि कार्य किये गये हंै। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में प्रदेश में ऑक्सीजन की 1000 गुना बढ़ी मांग के सापेक्ष नए आॅक्सीजन प्लांट के निर्माण करने का प्रदेश सरकार का फैसला इस बदलाव को प्रमाणित करता है। उन्होंने बताया कि वाराणसी जनपद में आॅक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए उनके विधायक निधि से जल्द ही कबीरचैरा अस्पताल में एक आॅक्सीजन प्लांट का निर्माण कराया जाएगा। इस कार्य हेतु पत्र जारी किया जा चुका है। उन्होंने सभी ठेला, पटरी दुकानदारों  को हर वक्त सतर्क रहने की हिदायत भी दी।

Post Top Ad