नई दिल्ली (मानवी मीडिया): अंडमान-निकोबार द्वीप समूह को छोड़ पिछले 24 घंटों में देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गई। दक्षिणी राज्य कर्नाटक और केरल में सक्रिय मामलों में सबसे अधिक बढ़ोतरी हुई। उधर, आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩा सबसे जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश में अबतक 14.19 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 12 राज्यों में 80 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. राजस्थान, छत्तीसगढ़, लद्दाख में 60 साल से ऊपर के लोगों के स्वास्थ्य का प्रदर्शन काफी अच्छा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि क्लीनिकल मैनेजमेंट पर भी ध्यान केंद्रित करना होगा।
रेमडेसिविर को लेकर भय का माहौल नहीं होना चाहिए. ऐसा नहीं है कि जिसे रेमडेसिविर नहीं मिलेगा उसकी जान चली जाएगी, हमें वायरस के प्रसार पर पहले नियंत्रण पाना है। केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर पर कहा है कि यह समय है जब लोग अपने घरों के भीतर भी मास्क पहनना शुरू करें। महिलाएं माहवारी के दौरान भी कोविड-19 से प्रतिरक्षा हेतु टीका ले सकती हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ.वी.के.पॉल ने कहा कि इस महामारी के इस तरह चलते हुए भी हमें वैक्सीनेशन और तेज़ गति से आगे लेकर जाना होगा, हम वैक्सीनेशन की गति को धीमा होने नहीं दे सकते हैं। सरकार ने अस्पतालों से कहा कि न्यायोचित तरीके से ऑक्सीजन का इस्तेमाल करें और इसकी बर्बादी रोकें। सरकार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति से लोग घबराएं नहीं, बेवजह की घबराहट से फायदे के बजाय नुकसान अधिक होता है। भारत के पास पर्याप्त मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध है, चुनौती उन्हें अस्पतालों तक पहुंचाने की है।
उधर, कर्नाटक में इस दौरान सक्रिय मामलों में 27,679 की वृद्धि के साथ कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढक़र 2,62,181 पहुंच गयी है। इसी प्रकार केरल में 20,317 नये सक्रिय मामले सामने आने से कुल मामलों की संख्या 2,19,221 हो गयी है। सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों में 3,909 की वृद्धि के साथ कुल सक्रिय मामले सात लाख के पार 7,00,207 पहुंच गये हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,52,991 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढक़र एक करोड़ 73 लाख 13 हजार 163 हो गया। इस दौरान 2,19,272 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इससे पहले रविवार को रिकार्ड 2,17,113 संक्रमितों ठीक हो जाने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक एक करोड़ 43 लाख चार हजार 382 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 28,13,658 हो गयी है वहीं 2812 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढक़र 1,95,123 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 82.62 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढक़र 16.25 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर कम घटकर 1.13 फीसदी रह गयी