दोस्त की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बोकारो से नोएडा पहुंचा जिगरी दोस्त, - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, April 28, 2021

दोस्त की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बोकारो से नोएडा पहुंचा जिगरी दोस्त,


नोएडा (मानवी मीडिया): देशभर में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इस दौरान कोरोना और आईसीयू बेड्स के साथ ऑक्‍सीजन का संकट बढ़ता जा रहा है। इसी बीच कई खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि कोरोना मरीज को अपने ही अस्‍पताल के बाहर छोड़कर गायब हो रहे हैं, तो कोई कोरोना से जान गंवाने वाले का शव लेने से इंकार कर रहा है। इस बीच दोस्त की जान बचाने के लिए बोकारो से 1400 किलोमीटर का सफर कार तय कर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर नोएडा पहुंचने वाले पेशे से शिक्षक देवेंद्र की जमकर चर्चा हो रही है।: दोस्त की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बोकारो से नोएडा पहुंचा शख्स, 1400 किलोमीटर चलाई कार

 दरअसल बोकारो में रहने वाले देवेंद्र पेशे से शिक्षक हैं, तो नोएडा में रहने वाले उनके दोस्‍त रंजन अग्रवाल दिल्‍ली की एक आइटी कंपनी में काम करते हैं। इस समय रंजन कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा था, लेकिन ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। वहीं, डॉक्टरों ने साफ कह दिया था कि मरीज की जान बचाने के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करनी पड़ सकती है।इस बीच बोकारो में रहने वाले देवेंद्र को दोस्त की जान को खतरा होने की बात पता चली तो वह ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था में जुट गए। इस दौरान उन्‍होंने बोकारो में कई प्लांट और सप्लायर का दरवाजा खटखटाया, लेकिन बिना खाली सिलेंडर के कोई भी ऑक्सीजन देने को तैयार नहीं हुआ। हालांकि इसके बाद भी देवेंद्र ने हिम्मत नहीं हारी और फिर उनका प्रयास रंग लाया। इसके बाद एक अन्य मित्र की मदद से बियाडा स्थित झारखंड इस्पात ऑक्सीजन प्लांट के संचालक से संपर्क कर उन्हें परेशानी बताई तो वह तैयार हो गया, लेकिन उसने ऑक्‍सीजन सिलेंडर की सिक्योरिटी मनी जमा करने की शर्त रखी। इसके बाद देवेंद्र ने जंबो सिलेंडर के लिए 10 हजार रुपये दिए, जिसमें 400 रुपये ऑक्‍सीजन की कीमत और 9600 रुपये सिलिंडर की सिक्योरिटी मनी थी।ऑक्‍सीजन सिलेंडर मिलने के बाद देवेंद्र खुद रविवार सुबह अपनी कार से नोएडा के लिए निकल पड़े और करीब 24 घंटे में पहुंच गए। हालांकि इस दौरान राज्‍यों के बॉर्डर पर उनसे पुलिस ने पूछताछ भी की, लेकिन दोस्‍त की जान बचाने की बात ने उन्‍हें रुकने नहीं दिया।यही नहीं, जब देवेंद्र सिलेंडर लेकर दिल्ली पहुंचे तो रंजन अग्रवाल की आंखें भर आईं। इसके बाद उन्‍होंने कहा कि ऐसे दोस्त के रहते कोरोना भला मेरा क्या बिगाड़ लेगा। वहीं रंजन के जानने वालों ने भी कहा कि भगवान ऐसा दोस्त सभी को दे। वहीं, बोकारो से नोएडा आने वाले देवेंद्र अब अपने दोस्त के स्वस्थ होने तक यहीं रहेंगे

Post Top Ad