प्रयागराज (मानवी मीडिया): साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी ने देश में मुगलों और अंग्रेजों के नाम से मुहल्लों और सडक़ों के नाम बदल कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम पर रखने की मांग की है। महंत ने गुरूवार को जारी बयान में कहा कि देश को आजादी मिले कई दशक बीत गए हैं। बावजूद इसके तमाम सडक़ें और मोहल्लों का नाम मुगलों और अंग्रेज शासकों के नाम पर है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बाबर, तुगलक और हुमायूं जैसी अनेक सडक़ें हैं। यह नाम लोगों को गुलामी का अहसास कराते हैं, जिसे खत्म करने की जरूरत है। उन्होने केंद्र सरकार से मुगल शासकों के नाम की सडक़ों, इमारतों का नया नामकरण करने की मांग की है। उन्होने कहा कि उसे सरदार वल्लभभाई पटेल, चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, वीर अब्दुल हमीद, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर रखा जाए, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिल सके