लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बहुत ही नजदीक काकोरी कोतवाली क्षेत्र के बेखौफ दबंगों को नहीं रहा काकोरी पुलिस का डर आखिर दबंगों को क्यों लगे डर जब क्षेत्रीय दरोगा मुन्नालाल का है, पूर्ण संरक्षण पीड़िता का आरोप- कई बार काकोरी कोतवाली में शिकायती पत्र देने के बावजूद भी काकोरी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई पीड़िता का आरोप- जब भी पीड़िता शिकायती पत्र काकोरी कोतवाली में देती है, तो उसकी जानकारी दबंगों को दरोगा जी दे देते हैं पहले ही, ताकि दबंगों से बन जाए सिस्टम*दबंगों को क्षेत्रीय दरोगा मुन्नालाल का संरक्षण प्राप्त होने के चलते पीड़िता महिला के घर में घुसकर की चोरी, उठा ले गए कीमती सामानजिसका शिकायती पत्र पीड़ित महिला ने काकोरी कोतवाली में दीया, उसके बावजूद भी क्षेत्रीय दरोगा ने मामले को लगे हैं दबाने में
वही बेखौफ दबंग संतराम यादव, परशुराम यादव पुत्रगण स्वर्गीय राम अवतार व अंकित पुत्र संतराम दे रहें पीड़ित महिला व उसके पति को जान से मारने की धमकी, दबंगों के डर से पीड़ित महिला व उसका पति नहीं निकल रहें घर से पीड़िता का आरोप - क्षेत्रीय दरोगा दबंगों पर कार्रवाई करने के बजाय दे रहें हैं संरक्षण, और नहीं कर रहें हैं शिकायती पत्र पर कोई कार्यवाही*
पीड़ित महिला ने पत्रकारों के सामने रो-रोकर बयां किया अपना दर्दमामला काकोरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेगम खेड़ा पीड़िता कुसुम यादव का है