कोविड दवाओं की कालाबाजारी हर हाल में रोकी जाय
कोरोना पर काबू पाने के लिये अफसरों की टीम
गठित की जाय
लखनऊ: (मानवी मीडिया) उत्तर
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट
के कारण आज गोरखपुर, झाँसी, मेरठ तथा वाराणसी के जिलाधिकारियों से दूरभाष
पर वार्ता कर जिले में चल रहे कोरोना मरीजों के उपचार तथा टीकाकरण की
जानकारी प्राप्त की। राज्यपाल ने कहा कि कोरोना उपचार में प्रयोग होने वाले
रेमेडीसविर इंजेक्शन की कालाबाजारी रोकने के सभी उपाय किए जाने चाहिए तथा
दवाओं का उपयोग डॉक्टर की संस्तुति के आधार पर किया जाये। उन्होंने कहा कि
अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई में किसी प्रकार कमी न हो तथा जहाँ पर
वेंटीलेटर की जरूरत है वहाँ तत्काल उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।
राज्यपाल
ने जिलाधिकारियों से अपील की कि अस्पतालों में दवाओं की कमी न हो, उनकी
उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित की जाय। मास्क के अनिवार्य उपयोग को सख्ती
से लागू करे तथा कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले। इसके
साथ ही कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करे ताकि अधिक से अधिक
लोगों का टीकाकरण कराया जा सके और इस कार्य मे विश्वविद्यालयांे की भी मदद
ली जा सकती है। उन्होंने सुझाव दिया कि हालात को संभालने के लिये अफसरों की
टीम गठित की जा सकती है जो कोविड नियंत्रण की व्यवस्थाओं पर नजर रख सकेगी।